इन 5 तरीको से बढ़ाएं अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ
आप अपने स्मार्टफोन के जबरदस्त फीचर्स का आनंद तभी उठा सकते है जब उसकी बैटरी लाइफ अच्छी हो | वैसे तो इंटरनेट पर मोबाइल की बैटरी लाइफ बढ़ाने के कई तरीके उपलब्ध है, पर उनमे से ज्यादातर पुराने हो चुके है और आज काम नहीं करते | इस पोस्ट में आप 5 महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानेंगे जिनका ध्यान रख कर आप अपने फ़ोन की बैटरी लाइफ बढ़ा सकते है |
स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए ध्यान रखें इन बातों का
1. फ़ोन को गलत तरीके से चार्ज ना करे:
ऐसे कई लोगो को मैंने देखा है जो हमेशा अपने फ़ोन को 100% तक चार्ज करते है और फिर 0% तक डिस्चार्ज करते है, पर ऐसा करना गलत है |
सभी मोबाइल बैटरी की एक निर्धारित चार्जिंग साइकिल होती है | अक्सर स्मार्टफोन की बैटरी 500 -1000 चार्जिंग साइकिल के साथ आती है, यानी अगर आपने 500 बार अपने फ़ोन को पूरी तरह डिस्चार्ज करके फुल चार्ज किया तो उसके बाद आपके फ़ोन की बैटरी पहली तरह काम नहीं करेगी |
इसलिए आपको अपने फ़ोन को 70-75% तक ही चार्ज करना चाहिए और कभी भी 20-25% के निचे डिस्चार्ज होने नहीं देना चाहिए | ऐसा जरुरी नहीं कि आप एक ही बार में 70-75% तक अपनी बैटरी को चार्ज करे, आपको जब समय मिले आप अपने फ़ोन को 10-15 मिनट चार्ज में लगा सकते है |
2. सस्ते चार्जर का इस्तेमाल ना करे:
अक्सर लोग आलस में या फिर पैसे बचाने के लिए अपने लोकल मार्केट से कोई भी सस्ता चार्जर खरीद लेते है | ऐसा करना आपके और आपके फ़ोन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है |
फ़ोन की स्पेसिफिकेशन और बैटरी कैपेसिटी को ध्यान में रखते हुए सभी चार्जर एक विशेष पावर रेटिंग को सपोर्ट करता है | मतलब अगर आपका स्मार्टफोन 5V 2A के चार्जर के साथ आया है और आप उसे 1A के चार्जर से चार्ज करे तो वो स्लो चार्ज होगा, और अगर आप 3A के चार्जर से चार्ज करेंगे तो भी वो फ़ास्ट चार्जर नहीं होगा |
ऐसा लम्बे समय तक करने से फ़ोन की बैटरी खरब हो सकती है | आपको ध्यान रखना चाहिए कि आप हमेशा कोई अच्छे कंपनी के चार्जर से अपने फ़ोन को चार्ज करे और चार्ज करने से पहले उसकी पावर रेटिंग अपने फोन से मैच कर ले |
3. महीने में एक बार फ़ोन को पूरी तरह डिस्चार्ज जरूर करे:
Also Read: ये है दुनिया का सबसे महंगा 400 Megapixel का कैमरा
आपको हर दिन अपने फ़ोन को फुल डिस्चार्ज नहीं करना चाहिए, पर महीने में कम से कम एक बार ऐसा करना बहुत जरुरी है | हर रोज़ फ़ोन चार्ज-डिस्चार्ज होने के कारण बैटरी की चार्ज होल्ड करने की छमता पर प्रभाव पड़ता है |
सभी बैटरी को समय के साथ Re-Caliberation की जरुरत पड़ती है | Re-Caliberation का मतलब है कुछ दिनों में एक बार बैटरी को पूरी तरह डिस्चार्ज करना और फिर फुल चार्ज करना | Researchers की माने तो आपको अपने फ़ोन को महीने में एक बार पूरी तरह डिस्चार्ज करके 100% तक चार्ज करना चाहिए | इससे बैटरी की लाइफ बढ़ जाती है |
4. ज्यादा तापमान में फ़ोन यूज़ ना करे:
फ़ोन की बैटरी ज्यादातार Lithium Ion या फिर Lithium Polymer की बनी होती है | इन सभी केमिकल के सही तरह से काम करने के लिए एक विशेष तापमान होना जरुरी है | आपको कभी अपने फ़ोन को ज्यादा तापमान में लम्बे समय तक यूज़ नहीं करना चाहिए | ऐसा करने से बैटरी लाइफ पर पर बुरा प्रभाव पड़ता है और कोई दुर्घटना भी हो सकती है |
5. Quick Charging और Fast Charging सावधानी से करे इस्तेमाल:
फ़ास्ट चार्जिंग के दौरान अक्सर ज्यादा Voltage वाले चार्जर का इस्तेमाल किया जाता है | इससे फ़ोन में ज्यादा Current सप्लाई होता है और फ़ोन गरम भी हो सकता है |
इसलिए चार्जिंग के दौरान अपने फ़ोन को खुली जगह में रखे और याद रखे कि Heat फ़ोन की बैटरी लाइफ घटा देती है |