Android फ़ोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए 2 जबरदस्त Apps
विश्व में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android समय के साथ काफी बेहतर हो गया है | एंड्राइड के लेटेस्ट वर्जन पर चलने वाला हर एक स्मार्टफ़ोन Memory Management से लेकर Battery Saving तक स्वयं करने में माहिर है, पर आज भी कई Users ऐसे है जो पुराने फ़ोन का इस्तेमाल कर रहे है और उस फ़ोन की बैटरी उनका साथ नहीं देती |
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे बैटरी सेविंग Apps के बारे में बताने वाले है जिनका इस्तेमाल कर आप अपने फ़ोन की बैटरी लाइफ बढ़ा सकते है | यह दोनों Apps अन्य Battery Saving Apps से काफी अलग है और वाकई में काम करते है।
1. Greenify
बैटरी सेविंग के लिए Greenify बेस्ट एप्लीकेशन है | यह ऐप rooted और non-rooted स्मार्टफोन दोनों में अच्छे से काम करता है | इस App की मदद से आप उन सभी ऐप को Greenify (stop) कर सकते है जो बिना मतलब Background में चलते रहते है और फ़ोन की बैटरी खाते है | इन Apps को स्टॉप करने के बाद भी Greenify इन्हें मॉनिटर करता है और दोबारा start होने पर आटोमेटिक stop कर देता है |
इस App में आपको Aggresive Doze, Doze on the Go, Shallow Hibernation और Auto Hibernation के ऑप्शन मिलेंगे | यह सभी Battery Saving Modes के नाम है जिन्हे आप अलग-अलग परिस्तिथि में इस्तेमाल कर सकते है। इस App को इस्तेमाल करने के दौरान सिर्फ एक बात का ध्यान रखें कि इसके द्वारा WhatsApp, Facebook, आदि Apps को close न करें | ऐसा करने से आपको समय पर इनकी Notifications नहीं मिलेगी।
Install Now: Greenify
2. AccuBattery
Accu Battery का इस्तेमाल भी आप अपने Android फ़ोन की बैटरी बचाने के लिए कर सकते है | इस App के जरिए आप स्मार्टफोन की Battery Usage को मॉनिटर भी कर सकते है | इससे आपको पता चलेगा कि कौन सा setting या App आपके फ़ोन की बैटरी खा रहा है। इस App में आपको Battery Prediction और Stand By मोड का फीचर मिलता है |
इसके साथ आप Charging और Discharging स्पीड के बारे में विस्तार से रिपोर्ट देख पाएंगे | इस तरह आप सबसे ज्यादा बैटरी खाने वाले ऐप्स को Uninstall कर बैटरी सेविंग कर पाएंगे |
Install Now: AccuBattery
इन दोनों Apps को आप Free में Google Play Store से इनस्टॉल कर सकते है, पर सभी स्पेशल फीचर्स का Use करने के लिए आपको इनका Premium version लेना होगा | इसके साथ आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इंटरनेट पर मौजूद ज्यादातर Battery Saving Apps काम नहीं करते | उनका मकसद केवल आपके फ़ोन की बैटरी खाना और डाटा चुराना होता है | इसलिए किसी भी अनजान ऐप को इनस्टॉल करने से पहले उसकी परमिशन लिस्ट जरूर चेक करें | अगर आपका बैटरी जुड़ा कोई सवाल है तो कमेंट सेक्शन में जरूर पूछे।